मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सभी जिलों के डीसी के साथ मीटिंग की। सीएम मान सभी जिलों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही बजट सत्र पर भी चर्चा हुई। सीएम मान ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए मेयर चुनाव को लेकर कहा कि कल देश में लोकतंत्र की हत्या हुई। बीजेपी की सभी हरकत कैमरे कैद हैं। अगर सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो हम जाएंगे।
सभी जिलों के डीसी के साथ मीटिंग
सीएम मान डीसी के साथ मीटिंग के बाद प्रेस कॉफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई। इसके लिए हमें अगर सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़े तो हम जाएंगे। बीजेपी ने जो किया वो सब कैमरे में कैद है।
जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की
वहीं सीएम मान ने जिलों के विकास कार्यों पर ध्यान देते हुए कहा कि 150 मोहल्ला क्लिनिकों तैयार है लोगों को जल्द सर्पित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल से कोई ईलाज करवाता है तो सभी दिवाई वहीं से मिलेगी अगर कोई दवाईं नहीं है तो डॉक्टर खुद जाकर लेकर आएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि किसानों की पराली को लेकर सभी डीसी सुझाव देंगे। इसके अलावा सरकार तुहाडे द्वार योजना के तहत फरवरी में गेहूं और आटे की होम डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब के RDF के लिए सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज है। केंद्र की तरफ से 5 हजार करोड़ से ज्यादा का फंड रुका हुआ है।