पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना के धनांसु में टाटा स्टील का नींव पत्थर रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि टाटा स्टील जमेशदपुर के बाद सबसे बड़ा स्टील प्लांट लुधियाना लगा रही है। इससे पंजाब के 2600 युवाओं को रोजगार मिलेगा। टाटा के साथ दूसरी कंपनियां भी पंजाब में आकर निवेश करेंगी।
इंजेक्शन की जगह हाथ में टिफिन हो
सीएम भगवंत मान ने कहा कि - मेरा सपना है कि पंजाब के युवाओं के हाथ में नशे के इंजेक्शन की जगह काम पर जाने वाला टिफिन होना चाहिए। सबसे पहले रोजगार भी उन्हीं लोगों को टाटा स्टील में मिलेगा, जिन्होंने अपने गांव की जमीनें दी हैं। हलका साहनेवाल में युवाओं के लिए नौकरियां लेने का ये बड़ा मौका है।
टाटा कंपनी को पूरा सहयोग देगी सरकार
मान ने कहा कि - अब पंजाब में एयर इंडिया को टाटा चलाएगा, जिसका नाम टाटा स्काई होगा। सबसे पहले अमृतसर और मोहाली से टोरंटो तक फ्लाइटें शुरू होंगी। पंजाब की धरती बरकत देती है। इस धरती से किसी को भी घाटा नहीं पड़ सकता। इंडस्ट्रियलिस्ट भी किसानों की तरह ही अन्नदाता हैं। टाटा को हर तरह की औपचारिकताओं को पूरा करने में सरकार सहयोग देगी।