NEET-UG पेपेर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर नया केस दर्ज किया है। व्यापक जांच किए जांच एजेंसी राज्यों में दर्ज एफआईआर को टेक ओवर करेगी। राज्यों ने जो आरोपी गिरफ्तार किए हैं, उन्हें भी कस्टडी में लिया जाएगा।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
सीबीआई ने आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी और 120बी यानी साजिश करने की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में आईपीसी की धारा 406 भी जोड़ी गई है। जानकारी मुताबिक, सीबीआई की दिल्ली यूनिट इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बिहार और गुजरात के लिए टीमें भेजेगा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रविवार को अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 परीक्षा में एक बड़ी साजिश की जांच के लिए बिहार और गुजरात के लिए टीमें भेजेगा। जानकारी अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने माना है कि 5 मई की परीक्षा में धोखाधड़ी और अन्य कदाचार हुए हैं।
EOU 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी
अभी तक बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पिछले महीने से नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही है और अलग-अलग जगहों से 13 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। इसके अलावा, गुजरात पुलिस ने गोधरा में नीट-यूजी के लिए एक परीक्षा केंद्र पर कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में एक कोचिंग सेंटर के प्रमुख सहित 6 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं शनिवार तक नीट केस में झारखंड पुलिस ने देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि महाराष्ट्र में नांदेड़ ATS भी दो स्कूली शिक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नीट से जुड़ी अनियमितताओं के मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई कुछ हिरासतों पर भी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर सीबीआई वहां भी अपनी टीम भेज सकती है।
एजेंसी पहले से ही यूजीसी-नेट 2024 के प्रश्नपत्र के लीक होने की जांच कर रही है, जिसे गुरुवार से डार्कनेट और मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर वायरल किया जा रहा था। शनिवार को सीबीआई ने यूपी के कुशनीनगर से निखिल नाम के एक कैंडिडेट को पकड़ा था।
NTA के DG को हटाया गया
इससे पहले NEET-UG एग्जाम विवाद के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार रात 9 बजे NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया। प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया है। दूसरी तरफ, केंद्र ने NEET-UG एग्जाम में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच CBI को सौंप दी है। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात इसकी घोषणा की।
NEET PG पेपर आधी रात रद्द
शनिवार(22 जून) रात 10 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया। परीक्षा आज 23 जून को होनी थी। मंत्रालय ने कहा है कि ऐसा एहतियाती उपाय के तौर पर किया जा रहा है। परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।