अंबाला के पास लालड़ू से जम्मू की तरफ जा रहे एलपीजी गैस से भरे टैंकर की टक्कर से बस और कार जालंधर लुधियाना हाईवे पर फगवाड़ा के पास पलट गई। इस भयानक हादसे में बस में सवार 50 के करीब सवारियों में से कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इसी के साथ बस की टक्कर से आगे जा रही कार भी पलट गई। जिसमें बैठे सभी लोग भी इस हादसे में कार में फंस गए। जिन्हें लोगों ने शीशे तोड़ कर बाहर निकाला। इस हादसे में कार सवार को मामूली चोटें आई हैं। कार चालक अमृतसर का रहने वाला है और एएसआई है। घटना फगवाड़ा पुलिस को दी गई है। जिन्होंने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड पर करवाया जा रहा है और जांच की जा रही है।
एएसआई ने कहा-परिवार का बचाव हो गया
एएसआई ने कहा कि वह पटियाला से अपने भाई के भोग से वापिस अमृतसर जा रहे थे कि पीछे से जोरदार टक्कर हुई। पता ही नहीं चला कि कब कार पलट गई। जब किसी तरह से बाहर निकलकर देखा तो बस एक तरफ पलटी हुई थी और उसके पीछे एक टैंकर था। अगर बस उनकी कार के उपर पलट जाती तो पूरा परिवार ही नीचे दब जाना था। किसी तरह से बच्चों और बीवी को बाहर निकाला।
बस से बाहर निकालकर सवारियों को पिलाया पानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तो एक दम से अफरा तफरी मच गई। चीखो पुकार सुनकर बस की तरफ दौड़े और बस मे से सवारियों को बाहर निकाला। पूरी बस सवारियों से भरी हुई थी। शुक्र है कि इस एक्सीडेंट में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई। सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें दूसरी बस से भेज दिया गया है।
बस ने ब्रेक लगा दी थी-टैंकर चालक
लालड़ू से जम्मू की तरफ एलपीजी गैस से भरे टैंकर को लेकर जा रहे टैंकर चालक गुरदेव सिंह ने बताया कि इस एक्सीडेंट में उनका कोई कसूर नही है। उनके आगे जा रही बस ने एक दम से ब्रेक मारी तो किसी तरह से बचाव करने की कोशिश की। इस दौरान उनके टैंकर की टक्कर बस से हो गई और बस एक तरफ पलट गई। जबकि उन्होंने बचाव किया था।
जांच की जाएगी कि किसका कसूर है
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। लेकिन सारे घटनाक्रम की जांच की जाएगी कि किसका कसूर है। उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी। इस एक्सीडेंट के कारण दोनो तरफ जाम लग गया था। जिसको खुलवा दिया गया है और वाहनों को रोड से हटवाया जा रहा है।