Bumper discount available on number-1 sedan : मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी न्यू जेन डिजायर पर इस महीने डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। जनवरी 2025 में आप इस सेडान को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको 40,000 रुपए तक का फायदा मिल जाएगा। दरअसल, कंपनी इस सेडान पर कैश डिस्काउंट के साथ स्क्रैपेज बोनस भी दे रही है। बता दें कि डिजायर देश की नंबर-1 कार है। नया मॉडल आने के बाद इसकी सेल्स में तगड़ा इजाफा देखने को मिला है। नए मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपए है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक ही मिलेगा।
न्यू जेन डिजायर का डिजाइन
इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।
ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।
न्यू जेन डिजायर के स्पेसिफिकेशंस
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी डिजायर की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
25.75kmpl के माइलेज का दावा
इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।
न्यू जेन डिजायर के सेफ्टी फीचर्स
न्यू डिजायर के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।