चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर भर्ती होने जा रही है। अगर आप प्राइमरी टीचर के तौर पर सरकारी नौकरी कना चाहते हैं तो इस सुनहरे मौके का लाभ ले सकते हैं। चंडीगढ़ में जेबीटी प्राइमरी टीचर के पदों पर कुल 396 पदों पर नौकरी निकली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 24 जनवरी से होने जा रही है।
वैकेंसी डिटेल्स
जेबीटी प्राइमरी टीचर के लिए कुल आवेदनों की संख्या 396 हैं। इनमें जनरल कैटगिरी के 179 पद, OBC के लिए 94 पद, अनुसूचित जाति के लिए 84 और ईडब्ल्यूएस कैटगिरी के उम्मीदवारों के लिए 39 पद हैं। चंडीगढ़ में प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए और डीएलएड भी होना चाहिए। इसके साथ ही वही कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने सीटीईटी क्वालिफाई किया हो।
निर्धारित आयु सीमा
चंडीगढ़ में प्राइमरी टीचर भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम 37 साल निर्धारित की गई है। बता दें कि उम्र की गणना (Calculation)1 जनवरी, 2024 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को जेबीटी पे मेट्रिक्स लेवल फॉर के तहत 9300 से 34800 रुपए सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट्स को रिटन एग्जाम निकालना होगा। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, अरिथमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड, आईटी, मैथ, जनरल साइंस, इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी लैंग्वेज और सोशल साइंस जैसे सब्जेक्ट्स से जुड़े ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इसके साथ ही कुल 150 अंकों की परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए 40 फीसदी अंक लाने जरूरी है।
आवेदन फीस
फीस की बात करें तो जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस एक हजार रुपए जबकि अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 500 रुपए होगा। अभ्यर्थी फीस 22 फरवरी दोपहर 2 बजे तक जमा करवा सकते हैं।