ख़बरिस्तान नेटवर्क : ब्रिटेन की संसद में जलियांवाला घटना को लेकर भारत से माफी की मांग उठी है। यह मांग ब्रिटेन कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने की है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार को भारत से आधिकारिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। यह माफी 13 अप्रैल से पहले मांगी जाए।
जलियांवाला हत्याकांड ब्रिटिश साम्राज्य पर धब्बा
सांसद ब्लैकमैन ने कहाकि जलियांवाला हत्याकांड ब्रिटिश साम्राज्य पर एक धब्बे की तरह है। इस हत्याकांड में बच्चे महिलाओं समेत 1500 लोग मारे गए थे और 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जनरल डायर ने ब्रिटिश साम्राज्य पर यह धब्बा लगाकर बदनाम किया।
उन्होंने आगे कहा कि क्या हम सरकार से इस बयान की उम्मीद कर सकते हैं कि जलियांवाला बाग में जो हुआ वह गलत था और क्या औपचारिक तौर पर भारत के लोगों से इस पर मांगी गई थी।
अभी तक नहीं मांगी गई है भारत से माफी
जलियांवाला बाग हत्याकांड को लेकर कई बार ब्रिटिश पीएम जिक्र कर चुके हैं और इसे ब्रिटिश साम्राज्य पर धब्बा और शर्मनाक बता चुके हैं। पर अभी तक इस मामले पर किसी भी ब्रिटिश पीएम ने माफी नहीं मांगी है।
साल 2013 के दौरे पर भारत आए ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरुन ने जलियांवाला बाग का दौरा किया था और उन्होंने इसे शर्मनाक बताया था। वहीं साल 2019 में जलियांवाला बाग की 100वीं वर्षगांड पर ब्रिटिश पीएम थेरिसा मे आई थी और उन्होंने इसे शर्मनाक और काला धब्बा बताया था। पर दोनों में से किसी ने भी इस पर माफी नहीं मांगी।