जालंधर आ रही ट्रेन सुबह-सुबह फिल्लौर में हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक फेल होने के कारण उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद तुरंत रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
तड़के-तड़के हुआ हादसा
हादसा सुबह-सुबह शुक्रवार 2 बजकर 45 मिनट पर हुआ। मालगाड़ी को यार्ड से निकालकर मेन लाइन पर लाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन की ब्रेक फेल हो गई और मालगाड़ी का पटरी से नीचे उतर गई। जिसके बाद तुरंत रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू का काम शुरू किया।
डेढ़ घंटे बाद चली ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाया गया। जिसके बाद सवा 4 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं और इसे लेकर एक टीम भी गठित की गई है। जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी।