तेलंगाना टनल हादसे के 16वें दिन एक और शव बरामद हुआ है। शव की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब का रहने वाला है। गुरप्रीत के शव को परिवार को सौंप दिया गया है। वहीं तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने गुरप्रीत के परिवार के लिए 25 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है।
10 फीट नीचे कीचड़ में धंसा था शव
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों का कहना है कि गुरप्रीत का शव कीचड़ में 10 फीट नीचे मशीन में धंसा हुआ था। उसका सिर्फ हाथ ही दिखाई दे रहा था। जिसके बाद शव को निकालने के लिए पहले मशीन को काटा गया और फिर उसके बाद शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे एंबुलेंस के जरिए पंजाब भेज दिया गया है।
22 फरवरी को हुआ था हादसा
बता दें कि तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा 22 फरवरी को धंस गया था। जिस वजह से अंदर काम कर रहे 8 लोग फंस गए थे। लोगों को बाहर निकालने के लिए फौरन रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीमों के 525 कर्मी और स्निफर डॉग दिन रात लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।