जॉर्जिया की राजधानी में त्बिलिसी में एक दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, इनमें से 11 पंजाबी युवक शामिल हैं। सभी के शव रेस्टोरेंट के एक कमरे से मिले हैं। बताया जा रहा है कि सभी एक साथ ही रेस्टोरेंट में काम करते थे और काम करने के बाद जब वह कमरे में सोने गए तो उसके बाद वह उठे ही नहीं।
दम घुटने के कारण हुई मौत
बताया जा रहा है कि सभी युवक काम करने के बाद कमरे में सोने चले गए। इस दौरान लाइट न होने के कारण जेनरेटर चलाया हुआ था, उसी जेनरेटर का धुआं उस कमरे में चला गया, जहां सभी युवक काम करने के बाद सो रहे थे। कमरे में धुएं भरने के कारण सो रहे थे युवकों को इसका पता नहीं चला और दम घुटने से सभी की मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि जनरेटर को सोने वाले रूम के पास एक छोटी जगह में रखा गया था। रात में बिजली गुल होने के कारण इसका इस्तेमाल किया गया होगा। इस दुखद घटना के आसपास की परिस्थितियों की अभी भी जांच चल रही है, और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौत के सटीक कारण की पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं।