पंजाब विजिलेंस ने पर्ल्स केस के आरोपियों को अहमदाबाद से अरेस्ट कर लिया है। यह कार्रवाई Vigilance की गठित की गई जांच टीम SIT एंव गुजरात पुलिस के सहयोग से सफलता मिली है।
इतने हजार करोड़ का मामला
आरोपियों की पहचान प्रभजोत सिंह, हरकीरत सिंह, बठिंडा और प्रदीप सिंह के रूप में हुई है।बता दें कि 50 हजार करोड़ रुपये के पर्ल्स ऐग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड मामले में पकड़े गए आरोपी 3 साल से फरार चल रहे थे।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
विजिलेंस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों पक फिरोजपुर में IPC की धारा 406, 420, 468, 471 467, और 120-B के तहत कई मामले दर्ज थे। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने गांव घोलूमाजरा जिला मोहाली में पीएसीएल की तरफ-अलग संपत्तियों का गैरकानूनी तौर पर तबादला-ए-मलकीयत किया गया।