शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को चुने जाने के बाद बीबी जागीर कौर का बयान सामने आया। बीबी ने कहा कि दोबारा चुनाव होने चाहिए। सभी में जमीर मर चुका है। मुझ पर आरोप लगाए जा रहे थे कि वोटों को खरीदा जा रहा है और एजेंसियों के संपर्क में है। असल में ये खरीद-फरोख्त कर रहे थे।
बीबी ने कहा कि असल में इनमें जमीर खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि शिरोमणि कमेटी के मेंबर भी श्री अकाल तख्त साहिब से टक्कर ले रहे है।
SGPC प्रधान ने किया पलटवार
वहीं, इसी इल्जाम पर अब SGPC के प्रधान बने हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि बीबी जागीर कौर के इस जमीरों वाले बयान पर कहा कि गुरु सिद्धांत पर चलना और वाणी और कर्म से एक होना ही जमीर है। कांग्रेस और आरएसएस के सिद्धांतों पर चलने वालों की जमीर की बात न ही की जाए तो बेहतर होगा। दिल्ली और चंडीगढ़ के आदेशों का पालन करते हैं उन्हें अपनी जमीर की बात नहीं करनी चाहिए।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के नए अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी चुने गए। इसके अलावा शिरोमणि कमेटी की 11 अंतरिम समिति के सदस्य भी धामी की ओर से चुने गए है।
आम बैठक के दौरान चुन गए शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारी और ज्यूनियर मेंबर में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रघुजीत सिंह विर्क, ज्यूनियर वाइस प्रेसिडेंट बलदेव सिंह कल्याण और जनरल सैक्रेटरी एस. शेर सिंह मांडवाला को नियुक्त किया है।
11 अंतरिम समिति सदस्य
- हरजिंदर कौर
- अमरीक सिंह का निधन हो गया
- सुरजीत सिंह तुगलवाला
- परमजीत सिंह खालसा
- सुरजीत सिंह गढ़ी
- बलदेव सिंह कायमपुर
- दलजीत सिंह भिंडर (हिमाचल प्रदेश)
- सुखहरप्रीत सिंह रोडे
- रविंदर सिंह खालसा
- जसवंत सिंह पुरैन
- परमजीत सिंह रायपुर
शिरोमणि कमेटी वार्षिक चुनाव परिणाम
कुल वोट पड़े- 141
एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी - 107
बीबी जागीर कौर - 33
रद्दीकरण-2
बता दें कि हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार चुनाव मैदान में थे। बागी गुट से बीबी जागीर कौर का दावा है कि उन्होंने अपने नेतृत्व के पक्ष में वोट हासिल करने के साथ लगभग 125 सदस्यों का समर्थन हासिल किया है। धामी का मुकाबला अकाली दल के बागी गुट से बीबी जागीर कौर के साथ हुआ। वहीं, बीबी जागीर कौर को 33 वोट मिले।
शिरोमणि कमेटी चुनाव का वोट गणित
कुल सदस्य-185
मृत सदस्य-31
इस्तीफा देने वाले सदस्य - 04
अयोग्य सदस्य - 02
कुल मतदान करने वाले सदस्य- 148