पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी एक बार फिर से चोटिल हो गई हैं। वह हेलिकॉप्टर पर चढ़ने लगी थीं कि इस दौरान उनका पैर फिसल गया और गिर गई। जिस कारण उन्हें चोटें आई हैं। इससे पहले भी ममता बैनर्जी चोटिल हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि ममता बैनर्जी ने दुर्गापुर में चुनाव प्रचार के लिए जाना था।
14 मार्च को भी लगी थी चोट
इससे पहले 14 मार्च को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर में गहरी चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के सरकारी SSKM अस्पताल ले जाया गया था।
अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार 69 साल की राजनेता दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में एक कार्यक्रम से लौटने के तुरंत बाद घर में फिसल गईं थी और उनका सिर अपने घर के फर्नीचर से टकरा गया था। जिसके बाद अब सीएम फिर एक हादसे का शिकार हो गई।