किसानों ने पंजाब बंद को लेकर केंद्र सरकार को दो टूक बात कही है। किसानों ने कहा कि पंजाब बंद की पूरी तैयारी कर ली गई है और केंद्र इसे दबाने की कोशिश कर रही है। हम अहिंसा का रास्ता अपना रहे हैं और अगर इस दौरान किसी को भी कोई नुकसान पहुंचता है तो केंद्र सरकार ही उसकी जिम्मेवार होगी।
नुकसान का केंद्र होगी जिम्मेवार
किसान नेता कोहहाड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री तक को पत्र लिख चुके हैं, पर किसी का भी कोई जवाब नहीं आया है। अगर शंभू और खन्नौरी बॉर्डर पर बैठे किसी भी किसान को नुकसान होता है तो केंद्र सरकार उसकी जिम्मेवार होती है। सभी किसान संगठनों का पंजाब बंद की कॉल को समर्थन मिला हुआ है।
काम-काज छोड़कर पहुंचे खन्नौरी बॉर्डर
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समय आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को उठाया जा सकता है। इसलिए सभी पंजाबियों से अपील है कि वह कल सोमवार को अपना काम-काज छोड़कर परिवार के साथ खन्नौरी बॉर्डर पहुंचे और इसे अपना समर्थन दें।
पंजाब बंद के दौरान ये सेवाएं बंद रहेंगी
आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान संगठन किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से 30 दिसंबर को पंजाब बंद की कॉल दी गई है। इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बस-ट्रेनें बंद कराई जाएंगी। इस दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थान भी बंद कराए जाएंगे।
पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियां
रेल सेवाएं
परिवहन पूरी तरह से बंद रहेंगे
दुकानों के शटर भी बंद रहेंगे
इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
ये सेवाएं रहेंगी जारी
मेडिकल सेवाएं
शादी समारोह
एयरपोर्ट की जरूरी सेवाएं
बच्चों के इंटरव्यू