गुड मॉर्निंग जी।
1984 सिख विरोधी दंगे : जगदीश टाइटलर को कोर्ट से लगा झटका
1984 सिख दंगों में पूर्व कांग्रेसी सांसद जगदीश टाइटलर के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। यह मामला दिल्ली के पुल बंगश इलाके में सिखों के कत्लेआम से जुड़ा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
सितंबर के महीने में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद
सितंबर महीने की शुरुआत से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ने सितंबर में पड़ने वाली बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
गर्ल्स होस्टल में मिला कैमरा, 300 लड़कियों की वीडियो वायरल
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में एसआर गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में एक हिडन कैमरा मिला है। पढ़ें पूरी खबर
तनखैया करार दिए जाने के बाद सुखबीर बादल आए सामने
श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से सजा सुनाए जाने के बाद अब शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का बयान सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर
नवांशहर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन घायल
नवांशहर से दुखद खबर सामने आई है। यहां गांव माजरी नौ आबाद में प्रभात फेरी से आ रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर बादल को सुनाई सजा
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने सजा दी है। सुखबीर बादल को तनखैया (धार्मिक दुराचार का दोषी) करार दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब-हरियाणा में NIA की रेड
पंजाब और हरियाणा में नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम (NIA) सुबह-सुबह छापेमारी कर रही है। बठिंडा के कस्बा रामपुरा फूल के सराभा नगर में भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी की महिला नेता सुखविंदर कौर खंडी के घर टीम पहुंची है। पढ़ें पूरी खबर
12वीं क्लास की लड़की को आया टीचर का फोन
जालंधर में रैनक बाजार के पास कोट बहादुर खां में देर रात लड़की ने अपनी सहेली के साथ चैट के बाद कमरे में जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। पढ़ें पूरी खबर
कंगना पर बयान देना सिमरनजीत मान को पड़ा भारी
पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को हरियाणा की महिला आयोग ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन्हें भाजपा सांसद कंगना रनौत पर आपत्तिजनक दिए जाने के बाद दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
आसमानी बिजली गिरने से दो फुटबॉल खिलाड़ियों की मौ'त
झारखंड में बिजली गिरने से दो फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई। वहीं इस घटना से 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान दीपक कुमार और वीरेंद्र गंझू (25) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
31 अगस्त 2024 को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस तिथि पर वारीयन योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो अभिजीत मुहूर्त 11:57-12:45 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 09:10-10:45 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों की सेहत पर पूरा ध्यान देंगे और आपके विरोधी शांत रहेंगे। आपको अपने पेंडिंग कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। परिवार में बड़े सदस्य भी आपको कोई सलाह देंगे, तो आप उसपर ध्यान अवश्य दें।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए योजना बनाकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, क्योंकि वाहन की खराबी के कारण आपको अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। यदि कुछ उलझने चल रही थी, तो वह दूर होती दिख रही हैं।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। यदि आपका कुछ धन अटका हुआ था, तो उसमें आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आपको अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए उन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको सामाजिक संपर्कों से लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए खर्चों को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, लेकिन मित्रों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप अपनी चतुर बुद्धि से लोगों को आसानी से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपको अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर कुछ कामों को करने की कोशिश करनी होगी, लेकिन परिवार में सदस्यों को आपका मनमाना व्यवहार कुछ पसंद नहीं आएगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यदि आपके कुछ पुराने काम अटके हुए थे, तो उन्हें आप पूरा करने की कोशिश करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन में आप अपने सदस्यों के साथ आनंदमय पल व्यतीत करेंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना बेहतर रहेगा। बिजनेस में यदि कोई काम लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए खर्चो भरा रहने वाला है। आपको कामों को करने में कुछ समस्याएं आएंगी और आपके मनमानी व्यवहार के कारण आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। आप अपने बिजनेस में कोई कदम जल्दबाजी में ना उठाएं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे। आपको लाभ के अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है। आप किसी अजनबी की बातों में न आए और अपने पिताजी से मन की बात को कहना होगा।
मीन (Pisces)
आज आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। माता-पिता का आपको पूरा लाभ मिलेगा और आप उनसे यदि आपको मदद मांगेंगे, तो वह भी आपका आसानी से मिल जाएगी।