ख़बरिस्तान नेटवर्क : बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को मैच के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके चलते उन्हें तुरंत ही अस्पताल में एडिमट कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को हार्ट अटैक आया था। यह घटना सोमवार 24 मार्च को मैच के दौरान हुआ।
फील्डिंग करते असहज हुए
इस मुकाबले में 36 साल के तमीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे। वह टॉस के लिए मैदान पर भी उतरे, लेकिन शिनेपुकुर की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें थोड़ा असहज महसूस हुआ। तुरंत ही उनके इलाज के लिए मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची। उन्हें ढाका ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर भी मंगवा लिया गया।
बल्लेबाज गंभीर हालत में
क्लब के अधिकारी ने बताया कि तमीम की स्थिति एयरलिफ्ट करने के लिए सही नहीं थी। ऐसे में उन्हें ढाका की बजाय स्थानीय फाजिल तुन्नेस अस्पताल में एडमिट कराया गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की हालत गंभीर है। मग़र अभी तक उनकी किसी भी तरह कि मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
शानदार फॉर्म में ख़ेल रहे थे तमीम
तमीम इकबाल ने इसी साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने बांग्लादेश के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में प्रतिनिधित्व भी किया है। ढाका प्रीमियर लीग के मौजूदा सीज़न में तमीम शानदार फॉर्म में थे और चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सात मैचों में 73.60 की औसत और 102.50 के स्ट्राइक-रेट से 368 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं।