ढाका में विमान क्रैश में अब तक करीब 16 लोगों की मौत हो गई है । यह विमान F-7 BGI बांग्लादेश वायुसेना का एक लड़ाकू विमान था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार विमान पहले स्कूल से टकराया और फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । हादसे के समय स्कूल में क्लास चल रही थी।
हादसे के बाद विमान में लगी आग
इस हादसे के बाद विमान में आग लग गई । जिसके कारण करीब 150 के करीब लोग घायल भी हुए है, हालांकि अभी हताहतों के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दी गई है। इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें स्कूली छात्र अपनी जान के लिए इधर-उधर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, F-7 ट्रेनर विमान ने दोपहर एक बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी और इसके 24 मिनट बाद एक बजकर 30 मिनट पर क्रैश हो गया। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की, लेकिन दुर्घटना के कारणों या हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं दी।
चीन में बना एयरफोर्स का F-7BGI फाइटर जेट
F-7BGI बांग्लादेश एयरफोर्स (BAF) का मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह चीन के चेंगदू J-7 फाइटर का एडवांस वर्जन है, जिसे सोवियत यूनियन के MiG-21 की तर्ज पर बनाया गया था। BAF ने 2011 से 2013 के बीच यह फाइटर खरीदा था। इसे थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था।