पंजाब के गुरदासपुर में मुंह पर कपड़ा बांधकर चलने या फिर गाड़ी चलाने पर बैन लगा दिया है। यह ऑर्डर जिला प्रशासन ने जारी किए हैं। जिसके मुताबिक अगर कोई भी व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांध कर चलते या फिर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ रही वारदातों के कारण लगाया बैन
दरअसल जिले में लगातार वारदात बढ़ रही हैं। जिसमें ज्यादातर अपराधियों ने अपने चेहरे को मुंह से ढका हुआ होता है। जिस कारण पुलिस को उन्हें पकड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण मुंह पर कपड़े बांधकर चलने और गाड़ी चलाने पर बैन लगाया है। यह ऑर्डर 28 अक्तूबर तक जारी रहेंगे।