तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की उनके घर के बाहर तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वह घर के बाहर पार्टी वर्करों से साथ शाम को 7 बजे बातचीत कर रहे थे। इस दौरान 6 हमलावर आए और उन्होंने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें के. आर्मस्ट्रॉन्ग की मौत हो गई।
बाइक पर आए थे हमलावर
पुलिस के मुताबिक दो बाइक पर 6 हमलावर आए थे और हाथों में तेजधार हथियार थे। हमलावर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। इस दौरान पार्टी वर्करों ने आर्मस्ट्रॉन्ग को राजीव गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या को पिछले साल गैंगस्टर अर्कोट सुरेश की हत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदले की भावना से बसपा नेता की हत्या की आशंका है। अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उसने पूछताछ की जा रही है।