खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर में लगातार दूसरे दिन आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ बीजेपी को भी झटका दिया है। पूर्व मेयर जगदीश राजा और उनकी पत्नी के बाद अब कांग्रेस के सीनियर नेता मनोज अरोड़ा की पत्नी अरुणा अरोड़ा समेत विनीत धीर, अमित लूथरा, सौरभ सेठ, अंशुल अरोड़ा और गुरमीत चौहान ने आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली है।
कांग्रेस की पूर्व पार्षद अरुणा अरोड़ा बेटे के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुईँ। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा और मंत्री मोहिंदर भगत और दीपक बाली ने अरुणा अरोड़ा को पार्टी में शामिल किया।
इससे पहले सुबह भाजपा ने वेस्ट हलके के कुछ नेताओं को निलंबित कर दिया, इन सभी के आप में शामिल होने की बात थी, जो शाम को सच भी हो गई। जालंधर भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने विनीत धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान और अमित लूथरा को पार्टी से निकाला था।
आम आदमी पार्टी लगातार कांग्रेस और बीजेपी में सेंधमारी कर रही है। इससे पहले अजय चोपड़ा ने भाजपा को अलविदा कह आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली थी। नेताओं की अदला बदली के बाद सभी पार्टियों के गणित बदल रहे हैं। ऐसे कुछ लोग थे जिन्हें टिकट कन्फर्म लग रही थी अब वेटिंग में आ गए हैं और ऐसे जो कल तक कांग्रेस का चेहरा था अब आम आदमी पार्टी के मजबूत दावेदार बन गए हैं।