ख़बरिस्तान नेटवर्क : यूपी के सहारनपुर में भाजपा नेता ने पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार दी। जिसमें 11 साल की बेटी श्रद्धा, बेटे शिवांश उर्फ शिवा (4) और देवांश (6) की मौत हो गई। वहीं पत्नी नेहा (31) की हालत गंभीर है। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इसके बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर कहा- मैंने अपनी पत्नी-बच्चों को गोली मार दी है। ग्रामीणों ने आरोपी योगेश रोहिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने शनिवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अपनी लाइसेंसी पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर उसके घर पर पहुंचे। वहां पत्नी और तीनों बच्चे खून से लथपथ पड़े थे।
पास में ही भाजपा नेता खड़ा था। उसने भागने की कोशिश की, तो भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि भाजपा नेता ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में यह हत्याकांड किया है।