दिल्ली नगर निगम (MCD) में शुक्रवार को BJP और AAP पार्षदों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। इस बीच सदन में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला।अप्रैल के महीने होने वाली MCD सदन की पहली बैठक की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के पार्षद हरियाणवी गीतों पर नाचते-झूमते नज़र आए।
बता दें कि सदन में हंगामा दिल्ली के सिविक सेंटर में आज सदन की बैठक में फिर से हुआ। डायर्स पर चढ़े पार्षद, झूमने-नाचने लगे। जमकर नारेबाजी हुई। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, 26 अप्रैल यानी आज दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था, लेकिन पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति ना होने की वजह से चुनाव नहीं हो पाए।
चुनाव भले न हुआ हो, लेकिन नियमानुसार नगर निगम की बैठक की शुरुआत हुई। बैठक के दौरान मेयर चुनाव ना हो पाने की वजह से AAP और BJP के पार्षद एक-दूसरे के खिलाफ विरोध करते रहे।