जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में बैठी सवारियां रोड के बीच गिर गई और इस दौरान एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार
ऑटो चालक रंजीत ने बताया कि वह पठानकोट चौक से पीएपी चौक की तरफ जा रहा था कि इतने में एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बैठी सवारियां नीचे गिर गई। इस दौरान उनके ऑटो में बैठा विकलांग भी रोड के बीच गिर गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक रुका नहीं बल्कि मौके से भाग गया।
घायलों का अस्पताल में जारी
ऑटो चालक ने आगे बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। घायल सवारियां कुछ निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के शव को सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है और परिवारिक मैंबरों को सूचित कर दिया गया है।