लुधियाना के समराला चौक पर दिन-दहाड़े 2 बदमाशों ने मनी एक्सचेंजर की दुकान को लूटने की कोशिश की। जैसे ही तेजधार हथियार लेकर बदमाश दुकान में घुसे तो दुकानदार और उसकी मां ने खुद को एक कैबिन में बंद कर लिया। इसके बाद शोर मचाने के बाद बदमाश भाग गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
केबिन में बंद करके खुद की बचाई जान
घटना के बारे में दुकानदार तरुण सरदाना ने बताया कि बीते दिन वह अपनी मां के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान 3 बदमाश उनकी दुकान में घुस आए। उन्हें देखते हुए ही मैंने अपनी मां को सतर्क कर दिया और केबिन में खुद को बंद कर लिया।
इसके बाद मैंने बदमाशों को चेहरे से रुमाल हटाने को कहा। इतने में उन्होंने तेजधार हथियार से दुकान में बैठे बाकी के स्टाफ को चुप रहने की धमकी दी। इस दौरान शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पास की दुकान में बैठा स्टाफ बाहर आया और यह देखकर बदमाश भागने लगे।
घटना से बैठा, बाहर जाने का प्लान
तरुण ने आगे बताया कि इस घटना के बाद उनके मन में डर बैठ गया है। क्योंकि सरेआम लूट की वारदातें हो रही हैं। परिवार भी इस घटना के बाद सहमा हुआ है। मेरा भाई कनाडा में रहता है और अब मेरा परिवार भी चाह रहा है कि यहां कारोबार बंद करके वहां चले जाते हैं।