Approval may be given today, BJP called a meeting of the legislature party, the wait will end after 11 days : 27 साल के सियासी वनवास के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। इस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 11 दिन के बाद आज नए मुख्यमंत्री के नाम पर छाया कोहरा साफ हो जाएगा। पिछले दो सप्ताह से दिल्ली सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। दर्जन भर नेताओं की दावेदारी के बाद सीएम की फेहरिस्त में अब कुछ चुनिंदा नाम ही बचे हैं, जिन पर मंथन जारी है। ऐसे में अब देखना है कि दिल्ली की सत्ता का ताज किस सिर पर सजता है?
बुधवार शाम को उठ जाएगा पर्दा
दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के लिए मंच सजने लगा है, लेकिन दिल्ली का सीएम कौन बनेगा, इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बुधवार शाम सात बजे पर्दा उठ जाएगा। बीजेपी ने अपने 48 विधायकों में से 15 विधायकों के नाम निकाले थे, जिसमें से 9 विधायकों के शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से अपने इन्हीं 9 विधायकों में से दिल्ली के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और स्पीकर के नाम तय किए जा सकते हैं।
दिल्ली का कौन होगा मुख्यमंत्री?
पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हर बार अपने फैसले से चौंकाते रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी के प्रवेश वर्मा से लेकर सतीश उपाध्याय, रविंद्र इंद्रराज सिंह, शिखा राय, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, राजकुमार भाटिया, आशीष सूद और जितेंद्र महाजन सहित कई नाम सीएम के लिए चर्चा में है। इसके अलावा यह साफ किए जाने के बाद विधायकों में से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा। इसके बाद से सांसदों के नाम पर विराम लग गया है।
विधायक दल की बैठक में फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए तो कई विधायक दौड़ में हैं, लेकिन आखिरी फैसला बुधवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी। इसके बाद बीजेपी नेता उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश करेंगे। इस दौरान उपराज्यपाल को नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की सूची भी सौंपी जाएगी। 20 फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपराज्यपाल वीके सक्सेना मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।
नियुक्त ऑब्जर्वर के ऊपर जिम्मा
दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल करने का जिम्मा बीजेपी केंद्रीय टीम से नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर के ऊपर होगा। बीजेपी के ऑब्जर्वर बुधवार को विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे और वो प्रस्ताव से आलाकमान को अवगत कराएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री के लिए प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता, शिखा राय, रवींद्र इंद्राज सिंह और कैलाश गंगवाल के नामों की चर्चा है। ऐसे में देखना है कि बीजेपी अब किसके नाम पर मुहर लगाती है।
परिपाटी देखने को भी मिल चुकी
देखा गया है कि अब नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर चौंकाती रही है। राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस तरह की परिपाटी देखने को भी मिली है। हालांकि, दिल्ली बीजेपी के विधायक दल की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में पार्टी के संसदीय दल की बैठक है। इस बैठक में पीएम मोदी, दिल्ली के सीएम के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं। वैसे बीजेपी चौंकाने के लिए जानी जाती है कि किसके नाम पर फाइनल मुहर लगेगी।