ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पशु पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां की अगुवाई में किसान भवन में मीटिंग की गई। इस मीटिंग में पशु पालन व डेयरी विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक भारत सरकार की तरफ से चलवाए जा रहे राष्ट्रीय मिशन के अधीन आते Implementation and Role of RGM for the upliftment of socio economic status of dairy farmers of state पर विशेष तौर पर सेमिनार करवाया गया।
इस सेमिनार में अलग-अलग जिलों से आए करीब 100 वेटनरी अफसरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान गुरु अंगद देव वैटनरी एंड एनिमल साइंसिस यूनिवर्सिटी लुधियाना के माहिर डॉ. नरिंदर सिंह और डॉ. बिलावल सिंह की तरफ सैक्सड सीमन और अन्य दूसरे मुद्दों पर भाषण दिया और विचार विमर्श किया। सेमिनार में डॉ. नरिंदर गुप्ता, न्यूटररिस्ट NRDDL की तरफ से पशुओं में होने वाली खुराक की कमी को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी मुहैया करवाई और डॉ. अमित खुराना डिप्टी डायरेक्टर सीमन, स्टेशन नाभा की तरफ भारत सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अलग-अलग प्रोजैक्ट के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर विशेष सचिव, पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग के हरबीर सिंह की तरफ से विशेष तौर से पहुंचे और वेटनरी अफसरों के साथ फील्ड में पशु पालकों की तरफ से सामने आ रही मुश्किलों पर विचार रखे और उनकी समस्याओं को निपटारा पहल के आधार पर करने की हिदायत दी।
पशु पालन विभाग के डायरेक्टर गुरशरनीत सिंह बेदी ने सभी का धन्यवाद किया और वेटनरी अफसरों को संबोधित करते हुए विभाग की गतिविधियों और स्कीमों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कहा कि सैक्सड सीमन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल और भारत सरकार के अलग-अलग प्रौजेक्टों को लागू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विभाग के संयुक्त डायरेक्टर पशु पालन विभाग डॉ. राजीव छाबड़ा, डॉ. परमदीप सिंह वालिया और डॉ. शाम समेत कई अधिकारियों की तरफ से इसमें हिस्सा लिया गया।