An amazing coincidence is happening for the Indian team in the second T20 in Chennai : भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस घरेलू सीरीज में जीत के साथ आगाज किया। पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में हुआ, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया। अब भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को होगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के इस स्टेडियम में भारतीय टीम 6 साल बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी।
चेन्नई में टी20 मुकाबले, भारतीय टीम का रिकार्ड बराबर
चेपॉक स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 2 ही टी20 मुकाबले खेले हैं। पहला मैच टीम इंडिया ने इस मैदान पर 11 सितंबर 2012 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी तब महेंद्र सिंह धोनी भारतीय कमान संभाल रहे थे।
धोनी की अगुआई में हार फिर रोहित की कप्तानी में जीत
चेपॉक में खेले गए पहले ही मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने इस मैदान पर दूसरा मुकाबला 6 साल बाद खेला। चेपॉक में भारतीय टीम ने अपना दूसरा टी20 मैच 11 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिसमें जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीता था।
चेपॉक में बन रहा गजब संयोग, 6 साल बाद तीसरा मैच
अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैदान पर उतरेगी। अजब संयोग की बात है कि इस मैदान पर यह तीसरा मैच भी 6 साल बाद ही खेला जा रहा है। इस बार वॉशिंगटन सुंदर ही अकेले खिलाड़ी हैं, जो पिछला मैच खेले थे और अब इस बार भी स्क्वॉड में शामिल हैं।
चेपॉक की पिच हमेशा से ही स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है
दूसरी ओर इंग्लैंड टीम है, जो चेपॉक में अपना पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। उसे इस मैदान पर जीत दर्ज करने में पसीना आ सकता है। दरअसल, चेपॉक की पिच हमेशा से ही स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है। मौजूदा सीरीज का पहला मैच कोलकाता में हुआ था, जहां इंग्लिश बल्लेबाजों को स्पिनर्स के आगे नाचते देखा गया था। ऐसे में चेन्नई में उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
टी20 मैच में इंग्लैंड पर हमेशा भारी रही है भारतीय टीम
टी20 में भारतीय टीम हमेशा ही इंग्लैंड पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारतीय टीम ने 14 मैच जीते, जबकि 11 में इंग्लैंड को सफलता मिली है। इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती है, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है।
भारत-इंग्लैंड T20 हेड टू हेड
कुल मैच - 25
भारत जीता - 14
इंग्लैंड जीता - 11
टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड के संभावित स्क्वॉड
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
इंग्लिश टीम : जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।