अमृतसर में अजनाला के थाने के SHO और ASI के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। दोनों की बहस की यह ऑडियो अब वायरल हो रही है। ऑडियो के वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और ASI को सस्पेंड कर दिया गया है।
एक-दूसरे से गाली-गलौच करते दिखे SHO और ASI
वायरल ऑडियो SHO बलबीर सिंह और ASI कुलदीप सिंह के बीच की है। जिसमें शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर बलबीर ने सवाल किए। जिसके बाद कुलदीप बिना जांच के केस न दर्ज करने की बात कर रहे हैं। इस दौरान दोनों पुलिस अधिकारी बहस करने लगते हैं और गाली-गलौच करने लगते हैं।
DSP ने किया सस्पेंड
ऑडियो वायरल होने के बाद डीएसपी राजकुमार ने एक्शन लेते हुए ASI को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सीनियर पुलिस अधिकारी के साथ गलत शब्दावली इस्तेमाल करने को लेकर किया गया है। वहीं SHO बलबीर सिंह का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।