रश्मिका मंदाना और काजोल देवगन के डीपफेक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दिया था। वहीं AI की इस तकनीक को लेकर लोग बेहद चिंतित दिखें। वहीं सरकार भी इसके खिलाफ एक्शन ले रही है।
वीडियो में अश्लील हरकत कर रही है लड़की
सोशल मीडिया पर आलिया का एक बोल्ड वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक लड़की बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है और कैमरे को देखकर अश्लील इशारे कर रही है।
वीडियो देख भड़के फैंस
हांलाकि, वीडियो में नजर आ रही ये लड़की आलिया भट्ट नहीं बल्कि कोई और है. इस लड़की के चेहरे के ऊपर आलिया भट्ट का चेहरा लगाया गया है। वहीं अगर आप इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो, ये आपको एडिटेड वीडियो लग रहा है। आलिया का यह वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वहीं उनके फैंस इस वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
काजोल का भी वीडियो हुआ था वायरल
वहीं काजोल की बात करें तो उनके डीपफेक वीडियो में एक्ट्रेस कैमरा के सामने कपड़े चेंज करती हुई नजर आ रही थीं। हांलाकि बाद में ये साफ कर दिया गया काजोल नहीं हैं, बल्कि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उन्होंने अपने इस वीडियो को टिक-टॉक पर शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था। बता दें कि इस वीडियो को उन्होंने जून के महीने में शेयर किया था।
क्या होता है डीपफेक?
डीपफेक वीडियो और वीडियो दोनों रूप में हो सकता है। इसे एक स्पेशल मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिसे डीप लर्निंग कहा जाता है। डीप लर्निंग में कंप्यूटर को दो वीडियोज या फोटो दिए जाते हैं जिन्हें देखकर वह खुद ही दोनों वीडियो या फोटो को एक ही जैसा बनाता है। यह ठीक उसी तरह है जैसे बच्चा किसी चीज की नकल करता है।
इस तरह के फोटो वीडियोज में हिडेन लेयर्स होते हैं जिन्हें सिर्फ एडिटिंग सॉफ्टवेयर से ही देखा जाता है। एक लाइन में कहें तो डीपफेक, रियल इमेज-वीडियोज को बेहतर रियल फेक फोटो-वीडियोज में बदलने की एक प्रक्रिया है। डीपफेक फोटो-वीडियोज फेक होते हुए भी रियल नजर आते हैं।