लुधियाना में बने सेंट्रा ग्रीन फ्लैट्स में तेंदुएं की दहशत से सोसाइटी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। 28 घंटे के बाद भी वन विभाग (Forest depatment) ने तेंदुएं की तलाश में रात 3 बजे तक सर्च की गई। वहीं सुबह लोग घरों से सैर के लिए भी नहीं निकले। इलाके को सील किया हुआ है।
तेंदुआ पकड़ने के लिए सेंट्रा ग्रीन में कई जगह पिंजरे लगाए गए है। वन विभाग को संभावना थी कि शायद रात को तेंदुआ शिकार करने के लिए निकले लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया।
वन विभाग के साथ पुलिस भी रही मौजूद
वन विभाग के साथ पुलिस टीम मौके पिछले 24 घंटे से तैनात है। करीब 16 लोगों की टीम तेंदुआ की तालाश में चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। सेंट्रा ग्रीन के नजदीक बने स्कूलों में पूरे दिन दशहत का माहौल बना रहा।
मोहल्ले के युवक भी दे रहे पहरा
पक्खोवाल रोड के आसपास के इलाकों में मोहल्लों के युवक ने पहरा दे रहे है। युवक लाठी-डंडों से लैस होकर पहरेदारी कर रहे है। हालांकि उन्होंने भी कहीं तेंदुए को नहीं दिखा।
नहरों के रास्ते जंगली जानवर शहर में आ रहे
जंगलात अफसर ने बताया कि जब पहाड़ों में सर्दी बढ़ जाती है तो ज्यादातर नहरों के रास्ते जंगली जानवर शहरों में आ जाते हैं।
आपको बता दें कि शुक्रवार( 8 दिसंबर) की सुबह सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने तेंदुए को देखा। जिसके बाद उसने शोर मचाया। इस पर लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने सोसाइटी में लगे कैमरे चेक किए तो उसमें तेंदुआ घूमता दिखा। जिस के बाद इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई।