Akshay Kumar Donated Rs 1 crore for monkeys in Ayodhya : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अयोध्या में बंदरों के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दे दिया है। उनके एक कदम के बाद अब फैंस ने भी यह मान लिया है कि एक्टर भगवान राम के काफी बड़े भक्त हैं। राम मंदिर के आस-पास बंदरों की बढ़ती आबादी को दिवाली का अनोखा तोहफा देते हुए, एक्टर अक्षय कुमार ने 1200 से ज़्यादा बंदरों को खाना खिलाने की पहल शुरू की है। इस साल जनवरी में राम मंदिर के खुलने के बाद से, हर रोज लाखों भक्त अयोध्या आते हैं और भीड़ के साथ सैकड़ों बंदर भी खाने की उम्मीद में आते हैं।
भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर बंदरों को मिलेगा खाना
यह ध्यान में रखते हुए कि तीर्थयात्रियों को बिना किसी असुविधा के जानवरों को ठीक से खाना मिले और यह सुनिश्चित किया जाए कि शहर साफ-सुथरा रहे, बॉलीवुड स्टार की इस पहल से शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर बंदरों को खाना खिलाया जा रहा है।
अक्षय कुमार की ससुर राजेश खन्ना को अर्पित श्रद्धांजलि
दिलचस्प बात है कि अक्षय कुमार ने अपने माता-पिता और अपने ससुर, दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना के नाम फीडिंग वैन पर लिखवाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसपर रिएक्ट करते हुए अक्षय ने कहा, 'जब मैंने ऐसे पवित्र स्थान पर बंदरों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में सुना, तो मुझे तुरंत अपना योगदान देने का मन हुआ।
खबर वायरल होने के बाद फैंस कर रहे जमकर तारीफ
वैन पर अपने माता-पिता और अपने ससुर का नाम लिखना एक श्रद्धांजलि थी। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उन्हें मुझ पर गर्व होगा। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद फैंस अक्षय कुमार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।