बरनाला में अकाली दल के नेता ने अपनी मां, बेटी और कुत्ते को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर जीवन लीला खत्म कर ली। मृतकों की पहचान कुलविंदर सिंह मान, उसकी मां, बलवंत कौर और बेटी निमरत कौर के रूप में हुई है। परिवार में अब सिर्फ मृतक की पत्नी ही रह गई है क्योंकि वह उस समय दूध लेने के लिए बाहर गई हुई थी।
घर में शव देख उड़े पत्नी के होश
मृतक की पत्नी रमनदीप जब दूध लेकर घर पहुंची तो तीन शव देखकर उसके होश ही उड़ गए। घर में खून ही खून बिखरा हुआ पड़ा मिला। यह मंजर देखकर रमनदीप जोर-जोर से रोने लगी और आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
कनाडा से आई बेटी को मारी सबसे ज्यादा गोलियां
कुलवीर ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सबसे ज्यादा गोलियां अपनी ही बेटी को मारी हैं। उसने अपनी 21 साल की बेटी निमरत पर 3 गोलियां चलाई हैं। जिससे उसकी मौत हो गई। वह कनाडा से अपने माता-पिता के पास छुट्टियां बिताने आई थी।
बुजुर्ग मां को मारी 2 गोलियां
बेटी को गोलियां मारने के बाद उसने अपनी को 2 गोलियां मारी। जब उसने अपनी मां को गोलियां मारी तो इस दौरान कुत्ता भौंकने लगा। उसने फिर कुत्ते को भी एक गोली मार दी। कुत्ते को गोली मारने के बाद कुलवीर ने आखिर में खुद को गोली मारी।