होशियारपुर के कस्बा माहिलपुर से बाहर अकाली दल के नेता के बेटे का शव मिला है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक, माहिलपुर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान दइया मेघोवाल के बेटा मनदीप सिंह(29 साल उम्र) रात 8 बजे घर से निकला था और देर रात घर न पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू कर दी।
बाइक से 50 फीट की दूर पड़ा मिला शव
जब वह रात 2 बजे तक घर नहीं लौटा तो उन्होंने थाना माहिलपुर की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब तलाशी की तो उन्हें माहिलपुर के बाहर कलगीधर आई.आई.टी. के पास एक शव मिला। जब मौके पर जाकर देखा तो बाइक का नंबर पीबी 07बी टी 1848 गिरा हुआ था। बाइक से करीब 50 फीट की दूरी पर पड़ा था।
1 साल पहले हुई थी शादी, जाना था कनाडा
मनदीप सिंह के पिता ने बताया कि क साल पहले शादी हुई थी और कनाडा चले जाना था। आज सुबह उसकी मौत की खबर मिल गई। थाना माहिलपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे एसपी होशियारपुर सरबजीत सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह की ऐसा लगता है कि ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।