जालंधर से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी ने आज डेरा राधा स्वामी ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान केपी ने कहा कि वह ब्यास डेरा राधा स्वामी से कई सालों से जुड़े हुए हैं और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर जन कल्याण के कार्यों में लगे हुए हैं।
केपी ने कहा कि डेरा राधा स्वामी अपने परिवार के साथ ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले। उन्होंने कहा कि वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें बाबाजी से मिलने का मौका मिला।
सामाजिक बुराईंयों से बचाने के लिए डेरा ब्यास का मुख्य योगदान
सामाज को नशा मुक्त बनाने के लिए, बुराई के खात्मे, जरूरतमंदों की मदद, साफ सफाई, अनुशासन और जीवन की परीक्षा का संदेश देने वाले डेरा ब्यास में रख रखाव और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जब कोविड महामारी से प्रभावित थी बाबा ढिल्लों ने मरीजों के लिए कैंप खोले और टीकाकरण भी किया गया।
मोहिंदर सिंह केपी ने कहा कि मैं और मेरा परिवार डेरा की व्यवस्थाओं से बेहद प्रभावित हैं क्योंकि बाबाजी की वाणी की प्रेरणा से पूरे विश्व को बुराई से मुक्त किया जा रहा है। जीवन में ऐसे नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। केपी ने कहा कि डेरा ब्यास हमारे लिए मार्ग हैं और पूरी दुनिया में लोग उनके दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं।