लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा और शिरोमणि अकाली दल एक साथ चुनाव लड़ सकती हैं। इसे लेकर पंजाब सियासत में काफी जोरों पर चर्चा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल भाजपा नेताओं के साथ संपर्क में हैं और जल्द इसका ऐलान भी हो सकता है।
पंजाब में पुराने फॉर्मूले पर लड़ेंगे चुनाव
कहा जा रहा है कि भाजपा और अकाली दल दोनों एक साथ फिर से पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियां पुराने फार्मूले पर ही अपने उम्मदीवारों को मैदान पर उतारेंगी। हालांकि दोनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से गठबंधन को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
किसान आंदोलन के दौरान टूटा था गठबंधन
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर अकाली दल और भाजपा में टकराव पैदा हुआ था। किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया तो पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अकाली दल गठबंधन से बाहर हो गई।