तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को रविवार शाम तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रही। जानकारी के अनुसार, इस उड़ान में पाच सांसद भी सवार थे। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, कोडिकुनिल सुरेश समेत कई सांसद इसी विमान से दिल्ली जा रहे थे। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले AI2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर विमान को चेन्नई डायवर्ट कर दिया।
दरअसल, जब चालक दल को रास्ते में खराब मौसम के कारण संदिग्ध तकनीकी खराबी का पता चला, तो इसे चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि उड़ान संख्या AI2455 चेन्नई में सुरक्षित उतर गई है और विमान का आवश्यक निरीक्षण किया जाएगा।
कांग्रेस सांसद - दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग हो सकी
विमान में मौजूद कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने X लिखा- चेन्नई में जब इमरजेंसी लैंडिंग की पहली कोशिश हुई तो सामने दूसरा विमान खड़ा था। पायलट प्लेन को दोबारा हवा में ले गया और दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। विमान में कई सांसद और कई अन्य यात्री सवार थे। फ्लाइट हादसे के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी। एक बड़ा हादसा टला है।
रनवे पर कोई दूसरा विमान नहीं था
वही दूसरी तरफ एअर इंडिया ने दूसरा विमान सामने आने की बात से इनकार किया है। एअर इंडिया ने कहा- रनवे पर कोई दूसरा विमान नहीं थाएअर इंडिया ने X पर केसी वेणुगोपाल की पोस्ट के जवाब में लिखा- हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि चेन्नई की ओर फ्लाइट डायवर्ट करने का फैसला सावधानी के तौर पर लिया गया था, क्योंकि विमान में तकनीकी समस्या और खराब मौसम की स्थिति थी। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने गो-अराउंड का निर्देश दिया था। यह किसी दूसरे विमान के रनवे पर होने की वजह से नहीं था।