शाहरुख खान के बाद अब फिर से सलमान खान को एक बार धमकी मिली है। जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पुलिस की चिंता को बढ़ा दिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ एक बार फिर से धमकी भरा मैसेज मिला है। यह मैसेज गुरुवार रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में आया। जिसके बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
एक दिन पहले शाहरुख खान को मिली थी धमकी
इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को शाहरुख खान को भी धमकी मिली थी, जिसकी जांच में पुलिस लगी हुई है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक, ये कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने किया था। मुंबई पुलिस की एक टीम को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है।
वहीं इससे पहले सलमान खान को धमकी देने वाले एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने कर्नाटक के हावेरी जिले से गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान बिक्रम जालराम बिश्नोई के रूप मी हुई । इस शख्स ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
2 करोड़ रुपये की मांगी थी फिरौती
बिक्रम जालराम बिश्नोई ने धमकी भरे संदेश में दावा किया कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, उसने सलमान खान को उसकी मांगें पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने सलमान से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और यह भी कहा कि एक्टर को उनके मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी।
पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से किए था गिरफ्तार
धमकी भरे मैसेज के आधार पर मुंबई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि धमकी कर्नाटक से भेजी गई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कर्नाटक की स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की और उसे हावेरी से गिरफ्तार कर लिया था ।