अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में प्रवेश पास पर बने QR code स्कैन होने के बाद ही अब मंदिर परिसर में प्रवेश मिलेगा। यदि प्रवेश पास पर बने QR code स्कैन नहीं होते हैं तो आपको प्रवेश नहीं मिलेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे, जिसके कारण से सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इसी को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से एक जानकारी शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि जिन लोगों को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है, उन्हें राम मंदिर परिसर में एंट्री कैसे मिलेगी। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि जिन लोगों को प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में आमंत्रण मिला है, उन्हें केवल निमंत्रण पत्र से ही प्रवेश नहीं मिलेगा। बल्कि ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए एंट्री पास के जरिए एंट्री मिलेगी। इसके साथ ही एंट्री पास पर बने QR कोड के मिलान के बाद ही परिसर के एंट्री मिलेगी।
वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर केंद्र सरकार ने पूरे देश में आधी छुट्टी का ऐलान किया है। जिसके तहत सरकार दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी।
इन राज्यों में है छु्टटी
आपको बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई राज्यों में छुट्टी का भी ऐलान किया गया है। यूपी, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवा में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई है।
7 राज्यों में रहेगा ड्राई डे
छुट्टी के साथ 7 राज्यों की सरकार ने प्रदेश में ड्राई डे की भी घोषणा की है। यानी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शराब की दुकानें बंद रहेगीं। इनमें यूपी, राजस्थान, असम, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं। इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि प्रदेश में ड्राई डे रहेगा।