ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : भारत कनाडा का विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसका असर कारोबार जगत पर भी पड़ता दिख रहा है। हालांकि भारत से पंगा कनाडा को काफी महंगा पड़ने वाला है। भारतीय कंपनियां कनाडा में अपना कारोबार समेट रही हैं, जिससे कनाडा को भारी झटका लगा है।
महिंद्रा खत्म कर चुका है कनाडाई कंपनी से साझेदारी
आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कनाडा के फर्म रेसन एयरोस्पेस कॉपोरेशन से अपनी साझेदारी खत्म कर दी है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के बाद एक और भारतीय कंपनी ने कनाडा में अपने कारोबार को समेटने का फैसला कर लिया है।
JSW ने भी अपना काम धीमा किया
JSW स्टील कनाडा की टेक रिर्सोसेज की इस्पात निर्माण कोयला इकाई में हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया को धीमा कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की बड़ी स्टील कंपनी JSW स्टील और टेक रिसोर्सेज के बीच हिस्सेदारी की बिक्री प्रक्रिया की चर्चा धीमी हो गई है लेकिन कागजी कार्रवाई की प्रकिया अभी भी जारी है।
मुद्दा शांत होने का इंतजार
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों कंपनियों के बीच इस डील के लिए मुद्दा शांत होने का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही मुद्दा शांत होता है फिर से बिक्री प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। यह भी नहीं कहा जा सकता है कि यह डील पूरी तरह से रुक जाएगी, क्योंकि अभी दोनों कंपनियों के बीच कागजी कार्रवाई जारी है। दोनों ने इस मुद्दे पर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
भारत में कनाडा की कंपनियों का विरोध
कनाडाई फूड चेन ब्रांड McCain और Tim Hortons को भारत में दोनों देशों के विवाद के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है। भारत-कनाडा विवाद के चलते भारतीय कनाडाई प्रोडक्ट्स से दूरी बना रहे हैं। यही नहीं लोग इनके सामानों को सोशल मीडिया पर बॉयकॉट भी कर रहे हैं।
भारत में मैक्केन के लोकल ऑफिस ने एक ईमेल में कहा कि वह इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। वहीं, टिम हॉर्टन्स इंडिया ऑफिस ने कहा कि उसे अपने कनाडाई मुख्यालय को जवाब देने के लिए कम से कम एक दिन की आवश्यकता होगी।