खबरिस्तान नेटवर्क: पाकिस्तान एक तरफ भारत पर हमला कर रही है तो वहीं दूसरी ओर झूठे दावे भी कर रही है। जिसके बाद अब अफ़गान सरकार ने पकिस्तान को फटकार लगाई है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन इनायतुल्लाह ख्वारिज्मी ने पाकिस्तान के दावों को गलत बताते हुए फटकार लगाई है।
भारत के विदेश सेक्रेटरी ने दिए बयान
बता दें कि पाकिस्तान काफी फर्जी और झूठे खबरे फेला रहा था। पाकिस्तान का कहना था कि भारत ने अफगानिस्तान में हमले करवाए है। जिसके बाद भारत के विदेश सेक्रेटरी विक्रम मिसरी ने इस पर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान पर भारतीय हमले की गलत अफवाह फेला रहा है। सब जानते है कि अफगानिस्तान पर हमला कौन करता है। उन्होंने ये भी कहा कि अफ़गान भली भांति जानता है कि कौन दोस्त है और कौन दुश्मन।
किसी भी बात में कोई सच्चाई नहीं
वहीं अब अफगानिस्तान ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के स्पोक्स्पर्सन इनायतुल्लाह ख्वारजमी ने रेडियो से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के झूठे दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने भारत की तरफ से अफ़गान में फेंके गए मिसाइल वाली खबर को गलत बताते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
अफवाहें फैलाने में वहां के विदेश मंत्री शामिल
पाकिस्तान लगातार भारत को लेकर भ्रामक और बेबुनियाद दावे कर रहा है। भारत इन दावों का जवाब देकर सच्चाई सामने लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी नीतियों और बयानबाज़ी से पीछे हटने को तैयार नहीं है। अफवाहें फैलाने में वहां के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री खुद भी शामिल हैं। भारत की ओर से लगातार मिल रही स्पष्ट प्रतिक्रियाओं से परेशान होकर पाकिस्तान अब अफगानिस्तान को भड़काने की कोशिश कर रहा है। हालांकि उसकी ये रणनीति भी ज्यादा प्रभावी नहीं हो पा रही है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई बार हवाई हमले किए हैं, जिनकी भारत ने उस समय कड़ी आलोचना भी की थी।