भाजपा नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल में छठे चरण की वोटिंग के दौरान धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर की है और लिखा है कि वोटिंग के बाद स्ट्रॉन्ग रूम में एडिशन सीपी सीसीटीवी कैमरे हटाते और ईवीएम को बदलते हुए पाए गए हैं।
उन्होने आगे लिखा कि तभी बिष्णुपर सीट से भाजपा उम्मीदवार सौमित्र वहां पर आ गए और उन्होंने इस घटना के दौरान रंगे हाथ पकड़ा। भाजपा दावा कर रही है कि पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी की हार निश्चित है और इसलिए वह ऐसा कर रही है।
बिष्णुपुर सीट पर लड़ रहे तलाकशुदा कपल
बता दें कि बिष्णुपुर लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला है। यहां तलाकशुदा कपल भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर आमने-सामने हैं। दोनों उम्मीदवार यहां की पेयजल समस्या और खस्ताहाल सड़कों की समस्या दूर करने के वादे कर रहे हैं। बिष्णुपुर लोकसभा सीट से सौमित्र खान भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर और उनकी तलाकशुदा पत्नी सुजाता मोंदाल तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं।
सौमित्र खान का मुकाबला उनकी पूर्व पत्नी सुजाता मोंदाल से
बिष्णुपुर से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे सौमित्र खान ने 2014 में 45.5 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। इसके मुकाबले पिछले चुनाव में उन्होंने 46.25 प्रतिशत वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को 78,000 मतों के अंतर से हराया था।