पंजाब में अब रेलवे स्टेशन, ट्रेन के अंदर और ट्रैक पर स्टंट करते हुए की अगर किसी भी व्यक्ति ने रील बनाई तो रेलवे पुलिस फोर्स उस पर एक्शन लेगी और सख्त कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा और जेल भी भेजा जा सकता है। लोगों की हितों को लिए पंजाब में रेलवे पुलिस फोर्स की तरफ से यह सख्त हिदायतें जारी की गई हैं।
अब चेतावनी नहीं, कार्रवाई की जाएगी
RPF कमांडेंट अरुण त्रिपाठी रेलवे स्टेशन सार्वजनिक जगहों पर अगर कोई खतरनाक स्टंट करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि हमारा फर्ज़ लोगों की सुरक्षा करना है अगर वह स्टेशन, ट्रेन के अंदर और ट्रैक पर किसी भी तरह कोई रील बनाई गई तो एक्शन लिया जाएगा। पहले ऐसे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था पर अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्टेशन पर रील बनाना है अपराध
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन पर रील बनाना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि दूसरे पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। रेलवे ट्रैक के साथ-साथ रहने वाले लोगों खासकर बच्चों और युवाओं को समझना चाहिए कि वह इन सार्वजनिक जगहों पर लाइक्स और फॉलोवर्स के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें।