पंजाबी सिंगर R Nait के स्टेज शो के दौरान हादसा हो गया। जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। हालांकि लोगों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं और उनका बचाव हो गया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
टेंट पर चढ़े लोग, अचानक गिरा
दरअसल मलोट में R Nait शो लगाने के लिए गए हुए थे। उन्हें देखने के लिए लोगों की काफी ज्यादा भीड़ इक्ट्ठी हुई थी। जिस कारण कुछ लोग टेंट पर चढ़ गए और शो देखने लग गए। इस दौरान अचानक टेंट गिर गया और उस पर चढ़े लोग धड़ाम से नीचे आ गिरे। जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं।
बार-बार नीचे आने को कहा जा रहा था
टेंट पर चढ़े हुए लोगों से बार-बार मैनेजमैंट अपील कर रही थी कि वह नीचे आ जाए। इस दौरान कुछ लोग टैंट से नीचे उतर भी रहे थे। तभी यह हादसा लोगों के साथ हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।