जालंधर के गोराया के पास हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस के एएसआई की मौत हो गई। मृतक की पहचान लुधियाना के 54 साल के बलवीर चंद पुत्र मदन लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
मृतक एएसआई बलवीर चंद के बेटे सचिन ने बताया कि उसके पिता लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। हर दिन की तरह एएसआई बलवीर चंद अपनी ड्यूटी पर गए थे। लेकिन जब वह अपना काम खत्म कर अपने बाइक पर सवार घर जा रहे थे तो गोराया के पास नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें साइड मार दी।
डीएमसी में इलाज दौरान मौत
जिससे वह अपने बाइक सहित अनियंत्रित हो गए और रोड पर गिर गए। घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में ले जाना पड़ा। जहां उनकी की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल गोराया थाने में तैनात एएसआई सुरिंदर पाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है । साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।