AI has become the most popular technology, the phone will talk in your voice when you receive a call : आज की सबसे पॉपुलर टेक्नोलॉजी बन गई है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), जिसने बच्चों से लेकर बड़ों तक के काम करने के तरीके में बदलाव किया है। एआई की मदद से यह मुमकिन है और यह कमाल ट्रूकॉलर करेगा। ट्रूकॉलर अपने ट्रूकॉलर असिस्टेंट में पर्सनल वॉयस नामक एक फीचर देता है। इस फीचर के तहत आप अपनी आवाज का डिजिटल वर्जन बना सकते हैं फिर आपकी डिजिटल आवाज का इस्तेमाल ट्रूकॉलर असिस्टेंट करता है। हम ट्रूकॉलर का इस्तेमाल अनजान नंबर से आई कॉल के मालिक का नाम जानने के लिए करते हैं, लेकिन अब ट्रूकॉलर के जरिए आपका फोन भी आपकी आवाज में बात कर सकता है। जानते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसा किया जा सकता है...
माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर बना फीचर
इसका मकसद दूसरों के साथ बातचीत को ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनाना है, ताकि दूसरी तरफ बात करने वाला कंफर्टेबल रहे। पर्सनल वॉयस फीचर का डेवलपमेंट ट्रूकॉलर की माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप के हिस्से के तौर पर हुआ है। दोनों कंपनियों ने Microsoft Azure AI स्पीच की नई पर्सनल वॉयस टेक्नोलॉजी को ऐप में लाने के लिए सहयोग किया है।
अपनी आवाज का डिजिटल वर्जन बनाएं
इस तरह यूजर्स स्टैंडर्ड डिजिटल असिस्टेंट वॉयस को अपनी आवाज से बदल सकते हैं, ताकि जब ट्रूकॉलर असिस्टेंट किसी से कॉल पर बात करे तो आपकी ही आवाज में बातचीत हो। पर्सनल वॉयस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के लिए जरूरी है कि उनके पास ट्रूकॉलर ऐप का लेटेस्ट वर्जन है और वे ट्रूकॉलर प्रीमियम के मेंबर हैं।
ऐसे करें सेटिंग, 99 रुपये सब्सक्रिप्शन
ट्रूकॉलर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपये महीना से शुरू होती है। वॉयस सेटअप करने का तरीका बहुत आसान है। बस ऐप में असिस्टेंट सेटिंग पर जाएं और अपनी आवाज रिकॉर्ड करने और सेट करने के लिए इंस्ट्रक्शंस का पालन करें। इसके बाद जब असिस्टेंट पर कोई कॉल आएगी तो एआई असिस्टेंट आपकी आवाज में बात करेगा और कॉल करने वाले आपकी आवाज सुनेंगे।