पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने पंजाब के राजपुरा में एक हत्या के मामले में मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर सुनील भंडारी उर्फ नाटा समेत पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। नाटा पंजाब के फिरोजपुर में तीन हत्याओं सहित कई अपराधों के सिलसिले में भी वांछित था।
DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
इस बारे में DGP गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि AGTF पंजाब ने फिरोजपुर में हाल ही में हुई तीन हत्याओं सहित कई मामलों में वांछित मास्टरमाइंड सुनील भंडारी उर्फ नाटा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आरोपी नाटा 31 जुलाई 2024 को दिनदहाड़े हुई हत्या का मास्टरमाइंड है। यह ग्रुप दो SUV कार में घूम रहे थे, तभी पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद सुबह उसे नेशनल हाईवे राजपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस ने कहा कि नाटा और उसके गिरोह को गुप्त सूचना के आधार पर राजपुरा से दो एसयूवी के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ में 5 पिस्तौल, 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है । नाटा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।