लुधियाना में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। जन्मदिन के मौके पर खुशी में युवक ने एक के बाद एक तीन हवाई फायर कर दिए। फायरिंग करते हुए की वीडियो बर्थडे पार्टी में मौजूद उसके दोस्त ने रिकॉर्ड कर लिया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी लगा दी। जो अब वायरल हो रही है।
दो दिन पुरानी है वीडियो
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो दो दिन पुरानी है। 10 अगस्त शनिवार को पक्खोवाल रोड पर एक पैलेस में कुछ यार-दोस्त बर्थडे पार्टी मनाने के लिए इक्ट्ठा हुए थे। सभी दोस्तों ने मिलकर पहले एक साथ केक काटा और फिर उसके बाद जश्न मनाने के लिए एक युवक ने रिवॉल्वर निकाली और तीन फायरिंग कर दिए।
कुछ ही महीने पहले बना है लाइसेंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस युवक ने हवाई फायरिंग की है उसका कुछ दिन पहले ही ऑल इंडिया असलाह लाइसेंस बना है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।