पटियाला के अबलोवाल इलाके में एक 22 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान करण के रूप में हुई है। करण बाबू सिंह कॉलोनी का रहने वाला था। घटना शुक्रवार देर शाम की है।
हमला कर मौके से फरार हुए आरोपी
घटना के बाद थाना सिविल लाइन और बक्शी वाला पुलिस स्टेशन से मुलाजिम मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। जानकारी के अनुसार करण ने इसी साल अपनी पढ़ाई पूरी की थी और वह नौकरी की तलाश में था। लेकिन इस से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।
कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा
मृतक का कुछ समय पहले युवकों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश रखते हुए शुक्रवार को करण पर हमला किया गया। हमला करने वालों में से एक ने चाकू से वार कर दिया, जो करण के सीने में लग गया और उसने मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्ज में ले ली है, जिसमें हमला करने वाले युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दे रहे हैं।