मुंबई में मशहूर बॉलीवुड गायक शान की आवासीय इमारत में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग बांद्रा वेस्ट एरिया में स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग के सातवीं मंजिल पर लगी। आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
80 साल की बुजुर्ग महिला हुई बेहोश
बिल्डिंग में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला बेहोश मिली, जिसे भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिल्डिंग से 9 लोगों को बचाया गया।ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हैं। मुंबई पुलिस बिल्डिंग में आग लगने के सही कारण का पता कर रही है। पुलिस के अनुसार बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है ।
शान के हिट बॉलीवुड गाने
शान का जन्म बॉम्बे में एक बंगाली परिवार में हुआ था और उनका असील नाम शांतनु मुखर्जी है। शान ने बॉलीवुड को कई हिट्स दिए हैं। इनमें फिल्म 'प्यार में कभी कभी' (1999), 'बस इतना सा ख्वाब है' (2001), 'दिल चाहता है' (2001), 'कांटे' (2002), 'झंकार बीट्स' (2003), 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' (2003), 'कोई मिल गया' (2003), 'कल हो ना हो' (2003), 'लक्ष्य' (2004) और 'हम तुम' (2004) के गाने शामिल हैं।