जालंधर के बस्ती बावा खेल इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। डरोना गार्डन के सामने तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर गुप्ता सेंटरी स्टोर में जा घुसी। हादसे में थार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को गंभीर चोटें आईं।
घटना सीसीटीवी में कैद
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पैदल यात्री बाल-बाल बचा। हादसे की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए। लोगों के अनुसार, हादसे के समय थार में एक नाबालिग और 20–22 सालका युवक मौजूद था। हादसे के बाद चालक नशे की हालत में लोगों से बहसबाजी करने लगा। सूचना मिलने पर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
युवक नशे में धुत था, थार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं
दुकान मालिक भूपिंदर गुप्ता ने बताया कि सुबह 6:30 बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि गाड़ी चला रहा युवक नशे में धुत था और थार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। गनीमत रही कि हादसे के समय दुकान बंद थी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।हादसे में थार के एयरबैग खुल गए, टक्कर इतनी तेज थी कि दुकान का शटर टूटकर अंदर रखा सामान बिखर गया। घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।